MP Education Board: 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी

भोपाल. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Education Board) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया है. ये परीक्षाएं 15 जून तक चलेंगी. 12वीं की परीक्षा 9 जून से होंगी. बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार ये परीक्षा दो पालियो में होंगी. पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी.
9 जून से परीक्षाएं होंगी (MP Education Board)
एमपी बोर्ड में 12वीं के स्थगित पेपरों की परीक्षा कराने को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है. 9 जून को सुबह और दोपहर की पाली में आयोजित होने वाले पेपरों का डिटेल यहां पढ़ें…
9 जून-
सुबह 9:00 बजे हायर मैथमेटिक्स
दोपहर 2:00 बजे क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर
-दूसरा प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स
11 जून-
सुबह 9:00 बजे बायोलॉजी
दोपहर 2:00 बजे अर्थशास्त्र
12 जून-
सुबह 9:00 बजे व्यवसायिक अर्थशास्त्र
दोपहर 2:00 बजे एनिमल हसबेंडरी मिल्क रेट पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज
13 जून-
सुबह 9:00 बजे राजनीति शास्त्र दोपहर 2:00 बजे,1..शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य
2..स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
3..द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स
15 जून-
सुबह 9:00 बजे केमिस्ट्री
दोपहर 2:00 बजे,1..विज्ञान के तत्व 2..भारतीय कला का इतिहास
3.. तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स के लिए जाएंगे..
दसवीं के स्थगित पेपर अब नहीं होंगे
दसवीं के जो पेपर हो चुके हैं उन्हीं की परफॉर्मेंस यानी नंबर के आधार पर बाकी पेपर में नंबर दिए जाएंगे और उसके आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा दसवीं के स्थगित पेपर नहीं लिए जाने का फैसला हुआ है. 21 मार्च से दसवीं के स्थगित पेपर को लेकर फैसला लिया गया है कि अब स्थगित पेपर नहीं लिए जाएंगे.. जो पेपर नहीं हो सके हैं उनके आगे पास लिखा जाएगा.
10वीं और 12वीं में 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी थे
भिंड,मुरैना, श्योपुर, रीवा सहित 9-10 जिलों में विशेष सतर्कता रखनी होगी. एमपी बोर्ड में दसवीं और बारहवीं में 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. बोर्ड एग्जाम में 3542 सेंटर बनाए गए थे. अब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा होने पर परीक्षा केंद्र की संख्या दोगुनी करनी होगी.
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।