छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
अंबिकापुर की होनहार मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों को मिला विशेष सम्मान, नेशनल प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहन

अंबिकापुर की उभरती मार्शल आर्ट्स स्टार्स, कुमारी निशा वैद और कुमारी संगीता सिंह, नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होने से पहले स्थानीय प्रशासनिक कार्यालय में सम्मानित हुईं।
दोनों खिलाड़ियों के साथ मुलाकात के दौरान, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि निशा और संगीता जैसी प्रतिभाएँ प्रदेश की खेलकला का गौरव हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।
मंत्री ने अपनी शुभकामनाओं के साथ कहा कि माँ महामाया से प्रार्थना है कि दोनों खिलाड़ियाँ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और छत्तीसगढ़ तथा अंबिकापुर का नाम रौशन करें।




