मध्यप्रदेशशाजापुर
अंधविश्वास की इंतहा: आग में झुलसी 10 साल की बेटी का बांधकर घर पर ही इलाज कर रहे थे माता-पिता, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई
शाजापुर जिले के रानी बड़ौद गांव में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां देशी इलाज और अंधविश्वास के चक्कर में पड़े माता-पिता घर पर ही बेटी का इलाज कर रहे थे । दरअसल करीब 22 दिनों पहले चूल्हे के पास खड़ी 10 वर्षीय बच्ची के दुपट्टे में आग लगने से उसका 60 प्रतिशत हिस्सा जल गया। इसके बाद भी माता-पिता उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले गए। उसका इलाज घर पर ही किया जा रहा है।
शरीर के जले हुए अंगों के घाव से निकलता मवाद बदबू देने लगा तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अकोदिया थाना टीआई ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्ची को भोपाल रैफर कर इलाज शुरू करवाया ।