मध्यप्रदेशइंदौर
अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू, 13 से रायपुर के लिए भी उड़ान शुरू होगी
इंदौर : फ्लाय बिग एयरलाइंस 13 जनवरी से रायपुर और 1 फरवरी से भोपाल-अहमदाबाद के बीच भी उड़ान शुरू करेगी। फिलहाल इंदौर से अहमदाबाद फ्लाइट शुरू करने के बाद नया शेड्यूल जारी किया है। फिलहाल यह शेड्यूल 6 जनवरी से 27 मार्च तक के लिए है। अहमदाबाद 16 फरवरी से और रायपुर फ्लाइट 17 फरवरी से नियमित उड़ान भरेगी।