Uncategorized
पंजाब महाधिवक्ता एपीएस दयोल ने लगाया सिद्धू पर आरोप कहा – कामकाज में बाधा डाल रहे

दिल्ली।पंजाब एजी एपीएस दयोल ने पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू पर निशाना साधा है। दयोल ने हाल ही में मुख्यमंत्री से मिलकर अपने ओहदे से इस्तीफा सौंप दिया था लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। शनिवार को कांग्रेस प्रधान की बेअदबी और नशे के मामलों पर जारी बयानबाजी पर बयान में दयोल ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू सरकार और एजी के कार्यालय के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं।