पंजाब पंचायत–जिला परिषद चुनाव: शुरुआती नतीजों में ‘आप’ की बढ़त, ग्रामीण राजनीति में बदला मूड

पंजाब की ग्रामीण राजनीति में रुझान साफ दिखने लगे हैं। पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों की मतगणना के बीच अब तक घोषित नतीजों में आम आदमी पार्टी ने निर्णायक बढ़त बना ली है। कड़ी सुरक्षा के बीच 154 केंद्रों पर जारी गिनती में कई जिलों से ‘आप’ के पक्ष में संकेत मिल रहे हैं, जबकि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल पीछे दिखाई दे रहे हैं।
पंचायत समिति (ब्लॉक समिति) – अब तक की स्थिति
कुल जोन: 2,838 | घोषित: 1,066
AAP: 637
कांग्रेस: 190
शिरोमणि अकाली दल: 138
भारतीय जनता पार्टी: 26
जिला परिषद – शुरुआती रुझान
कुल जोन: 347 | घोषित: 53
AAP: 39
कांग्रेस: 9
शिरोमणि अकाली दल: 5
मतदान और मतगणना
मतदान: 14 दिसंबर (मतदान प्रतिशत: 48%)
मतगणना शुरू: 17 दिसंबर, सुबह 8 बजे
दांव पर: 9,000+ उम्मीदवार
पूरी तस्वीर: 18 दिसंबर सुबह तक स्पष्ट
नेताओं की प्रतिक्रिया
पंजाब इकाई अध्यक्ष व मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि अब तक के नतीजे राज्य सरकार की नीतियों पर जनता के भरोसे को दिखाते हैं।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गांवों की जनता का आभार जताते हुए स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक, रोजगार, सड़क और बिजली जैसे कार्यों का जिक्र किया।
पार्टी नेतृत्व पर भरोसे का उल्लेख करते हुए भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली की सराहना की गई।
आरोप–प्रत्यारोप
विपक्षी दलों ने मतदान के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी पर धांधली और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के आरोप लगाए थे, जिन पर सियासी बहस जारी है।




