
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी आज शक्ति जिले में पहुंचे हुए थे,इस दौरान अग्रसेन चौक में हुए आमसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि देश में जातिगत जनगणना हो क्योंकि इससे पिछड़े एवं निचली जाति के लोगों को उनकी संख्या का पता चल जाएगा और वह अपने हक की लड़ाई के लिए खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में कृषि क्रांति,दुग्ध क्रांति हुई और इससे देश में क्रांतिकारी बदलाव आया,उसी तरह से जातिगत जनगणना होने पर देश में राजनीतिक बदलाव आएगा, जिससे देश के पिछड़ी जातियों को उनकी ताकत का पता चलेगा और योजनाएं जाति के हिसाब से बनेंगे। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को उद्योगपतियों के हित में काम करने की बात कही है। इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।