छत्तीसगढ़बस्तर

राहुल गांधी बस्तर में किसान भू-अधिकार सम्मेलन में होंगे शामिल

रायपुर

  • अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 16 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे है।
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर 1 बजे जगदलपुर हवाई अड्डे पर विशेष विमान से आयेंगे।
  • दोपहर 2 बजे वे धुरागांव में किसान भू-अधिकार सम्मेलन में शामिल होने जायेंगे।
  • धुरागांव में टाटा संयंत्र लिये अधिग्रहित किसानों की जमीनों को वापसी का प्रमाण पत्र सौपेंगे।
  • इसके साथ ही वन क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को वन अधिकार पट्टे का वितरण कार्यक्रम की शुरूआत भी करेंगे।
  • छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा ऋण मुक्त किये गये किसानों को राहुल गांधी ऋण मुक्ति का प्रमाण पत्र भी सौपेंगे।
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोण्डाकांव में लगाये जाने वाले फुडपार्क का शिलान्यास भी करेंगे।
  • किसानों की वो जमीनें जो उद्योगों के लिये अधिग्रहित की जाती है तथा जिन पर पांच वर्ष तक उद्योग नहीं लगाया जाता उन जमीनों को किसानों को वापस देने का कांग्रेस शुरू से समर्थन करती रही है।
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले को लेकर देशभर में आवाज उठाते रहे है। वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वन अधिकार पट्टों के लिये कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में लंबी लड़ाई लड़ी है।
  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में विपक्ष में रहते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में विशेषकर वन क्षेत्रों में वन अधिकार सम्मेलनों का आयोजन किया था। स्वयं राहुल गांधी वन अधिकार सम्मेलनों में शामिल हुये थे।
  • प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्जा माफ करने वायदा भी कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में किया था।
  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों का कर्जा माफ कर दिया है तथा टाटा संयंत्र के लिये बस्तर में अधिग्रहित किसानों की जमीनों को वापस कर दिया था।
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रायपुर के किसान आभार सम्मेलन में किसानों को ऋण मुक्ति का प्रमाण पत्र वितरित किया था। अब वे बस्तर में कांग्रेस के वायदे को पूरा करने किसान ऋण मुक्ति, वन अधिकार पट्टे, भू-अधिकार पत्र किसानों को सौपेंगे।
  • कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किये वायदे के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बस्तर के कोण्डागांव में लगने वाले फुडपार्क का शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव द्वय डॉ. चंदन यादव, अरूण उरांव तथा राज्य सरकार के मंत्रीगण टी.एस. सिंहदेव, कवासी लखमा, डॉ. प्रेमसाय सिंह, डॉ. शिव कुमार डहरिया, जय सिंह अग्रवाल बस्तर पहुंच चुके है।

https://www.youtube.com/watch?v=QyfL5HsK1VI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button