रायपुर : राज्य में आज दोपहर बाद हुई हल्की बारिश ने एक बार फिर से मौसम सुहावना कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान राज्य के दक्षिणी भाग में गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे अथवा हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
राज्य के आसपास बन रहे चक्रवाती सिस्टम और द्रोणिका के असर से राजधानी में पिछले तीन दिनों से दोपहर बाद लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। आज शनिवार को भी दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और देखते ही देखते आसमान में छाए हल्के बादल घने होते गए और तेज गर्जना और तेज हवाओं के साथ जोरदार बौछारें पडऩी शुरू हो गई जो कि करीब एक घंटे तक चलती रही।
दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने तथा हल्की बारिश के बाद उमस और गर्मी से बेहाल शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। इधर मौसम विभाग की माने तो कल उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और इसके आसपास बना चक्रवाती सिस्टम आज मध्य प्रदेश के अंदरुनी इलाकों तथा इससे लगे दक्षिणी उत्तरप्रदेश की ओर बढ़ते हुए ऊपरी हवा में करीब 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय बना हुआ है।
चक्रवाती सिस्टम के साथ ही एक द्रोणिका जो कि पश्चिमी राजस्थान से लेकर झारखंड से गुजर रही थी आज यह झारखंड से मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुजर रही है। इसके प्रभाव से वातावरण में भारी मात्रा में नमी आने से दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज गरच-चमक के साथ जोरदार बौछारें पड़ी। मौसम विभाग की माने तो आने वाले चौबीस घंटों के दौरान इस तरह के हालात और बन सकता है।