छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर : कांग्रेस के 11 प्रत्याशियों ने दर्ज की शानदार जीत

 रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का घमासान अब थम गया है। राज्य की 90 में से अधिकांश सीटों पर कांग्रेस ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया है। भाजपा के दिग्गज भी बुरी तरह से चुनाव हार गए हैं। शाम 5 बजे तक मिलने रूझानों और परिणामों में छत्तीसगढ़ की 90 में से 11 सीटों का परिणाम सामने आ चुका था। इनमें कांग्रेस ने एकतरफा जीत दर्ज की है। शाम 5 बजे तक की स्थिति में 11 परिणाम पूरी की पूरी कांग्रेस के खाते में दर्ज की गई। बात राज्य की सभी 90 सीटों की करें तो परिणाम स्पष्ट नजर आ रहा है कि कांग्रेस ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ चुकी है और अब कांग्रेस को रोकना भाजपा के लिए न केवल मुश्किल है बल्कि असंभव है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : रमन सिंह ने हार की ली नैतिक जिम्मेदारी, राज्यपाल को भेजा इस्तीफा

हालांकि राज्य के 79 सीटों पर मतों की गिनती जारी थी और अधिकांश परिणाम कांग्रेस के खाते में आ रहे हैं। शाम 5 बजे तक की स्थिति में राजिम से कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुल्क ने रिकार्ड तोड़ जीत दर्ज की है। अब तक आये परिणामों में सबसे ज्यादा मत अमितेश शुक्ल के खाते में जमा हुए हैं, श्री शुक्ल ने 57 हजार के रिकार्ड मतों ने अपनी शानदार जीत दर्ज की है। वहीं अंबिकापुर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव ने 33 हजार वोटों की अच्छी जीत अपने नाम की है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : 15 साल बाद शान से सत्ता में लौटी कांग्रेस

रमन मंत्रिमंडल में शामिल महेश गागड़ा को कांग्रेस के विक्रम मंडावी ने 16 हजार के मतों से करारी हार दी है। रामानुजगंज से कांग्रेस के बृहस्पत सिंह ने 26 हजार, सीतापुर से अमरजीत भगत से 30 हजार, जगदलपुर से रेखचंद जैन ने 25 हजार मतों से अपनी शानदार जीत दर्ज करा ली है। इसी तरह चित्रकोट से कांग्रेस के दीपक बैस ने दूसरी आर जीत का सेहरा अपने सिर बांधा है। सामरी से कांग्रेस के चिंतामणी महाराज 23 हजार मतों से, कोंटा से कांग्रेस के विश्वसनीय नेता कवासी लखमा ने करीब 7 हजार मतों से और लुंड्रा से कांग्रेस के प्रीतम राम ने 14000 वोटों से, कटघोरा से कांग्रेस के पुरषोत्तम कंवर ने अपनी शानदार जीत दर्ज कर ली है।
https://www.youtube.com/watch?v=fK8wpxtM8co

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button