रायपुर : मनरेगा के तहत 145 करोड रूपये की 6500 कार्य स्वीकृत

रायपुर.(Fourth Eye News) लॉकडाउन के दौरान मुंगेली जिले मे कुछ समय के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के कार्य बंद थे, अब फिर से प्रारंभ हो गया है। इस योजना के तहत कार्य प्रारंभ होने पर जरूरतमंद लोग रोजगार की चिंता से मुक्त हो गये है। इस योजना के तहत 145 करोड़ रूपये की 6500 कार्य स्वीकृत किये गये है। इनमे जल संरक्षण एवं सवर्धन हेतु नवीन तालाब निर्माण, तालाब एवं नरवा जीणोद्धार, कार्य के अलावा नाली निर्माण, शेड़ निर्माण आदि कार्य शामिल है। इन कार्यो मे जिले के 64 हजार 839 श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। इनमे लोरमी विकास खण्ड की 26 हजार 244, विकास खण्ड मुंगेेली की 20 हजार 668 और विकास खण्ड पथरिया के 17 हजार 927 श्रमिक शामिल है।
लॉकडाउन के बावजूद छ्त्तीसगढ़ में ग्रामीणों को मिल रहा है काम
जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी सुश्री नुपूर राशि पन्ना ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत बडी संख्या मे लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर उचित व्यवस्था की गई है। जरूरतमंद लोगों की मांग पर तत्काल 65 हजार विकास और निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये है। इन कार्यो मे 64 हजार 839 श्रमिक संलग्न होकर रोजगार प्राप्त कर रहे है। उन्होने बताया कि जिले मे रोजगार की कमी नही आने दी जाएगी । जरूरतमंद लोगों की मांग के आधार पर तत्काल रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये जाएगें। उन्होने बताया कि निर्माण और विकास कार्य में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है। श्रमिको को मास्क वितरण किया गया है। श्रमिको द्वारा मास्क लगाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। श्रमिको को हाथ सफाई करने के लिए सेनेटाइजर दिया गया है। जिसके फलस्वरूप श्रमिको द्वारा भय मुक्त होकर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।