रायपुर : विकास यात्रा के बाद प्रशासनिक सर्जरी तय

रायपुर : राज्य सरकार के विकास यात्रा के प्रथम चरण की समाप्ति 14 जून को होगी। इसके साथ ही एक बार फिर से प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी तेज हो गई है। इसमें कई जिलों के कलेक्टरों के साथ ही कुछ विभागों के सचिवों का चेहरा बदल जाएगा। सूत्रों की माने तो 14 जून को समाप्त हो चुके विकास यात्रा के प्रथम चरण के पूर्व ही यह अटकलें तेज हो गई थी कि एक बार फिर से प्रशासनिक सर्जरी होगी। यह अटकलें अब सच होती भी दिख रही है।
प्रथम चरण की समाप्ति 14 जून को होगी
राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व आचार संहिता के अनुसार भी एक जिले में ढाई से तीन साल तक काम कर चुके कलेक्टरों का हटना तय है। इसमें बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग और जशपुर के साथ कुछ एक और जिले शामिल हैं। जानकारों की माने तो विकास यात्रा के दौरान जिन जिलों का प्रदर्शन ठीक नहीं था, उन जिलों के कलेक्टरों को मंत्रालय में पदस्थ किया जा सकता है।
इसके अलावा कुछ विभागीय सचिवों का परफार्मेंस से भी राज्य सरकार संतुष्ट नहीं है, लिहाजा ऐसे सचिव स्तर के अफसरों का प्रभार भी छीनना तय माना जा रहा है। इधर यह जानकारी भी सामने आ रही है कि प्रदेश के दो दर्जन से अधिक डिप्टी कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टरों का तबादला भी शीघ्र किया जाएगा। पीएचक्यू के अलावा जीएडी में भी अब ऐसे अधिकारियों की लिस्ट तैयार हो रही है जो लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं।