रायपुर; प्रेमिका से झगड़ा के बाद प्रेमी ने दिया था दूध में जहर
रायपुर(Fourth Eye News) प्रेमिका से झगड़ा के बाद प्रेमी ने दूध में जहर मिलाकर युवती को पिला दिया था जिसके चलते गंभीर स्थिति में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उसकी मौत हो जाने पर पंचनामा व पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तरसीवा अर्जुनी धमतरी निवासी रीना बंसोड़ आयु 19 वर्ष पिता शिव कुमार बंसोड़ को नीरज सेन 25 वर्ष पिता रामगुलाल सेन निवासी ग्राम कंडेल अर्जुनी धमतरी ने 18 जून को रात्रि मृतिका के कमरे मे रूका था इस दौरान पढ़ाई एंव नौकरी की बात को लेकर रात्रि में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
19 जून 2019 के सुबह मृतिका के प्रेमी ने मृतिका को दुध में चुहा मार दवाई मिलाकर पिला दिया था उसके बाद से मृतिका को उल्टीया होने लगी और स्वास्थ खराब होने से परिजन के द्धारा मृतिका को वीरगांव के एन के डी अस्पताल मे भर्ती कराया गया उपचार के दौरान मृतिका ने बयान दर्ज करायी थी कि प्रेमी नीरज सेन ने दूध में जहर मिलाकर पिलाया था।
27 जून को उपचार के दौरान करीब 03.40 बजे मेकाहारा अस्पताल में उसकी मौत हो जाने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच एवं पीएम रिपोर्ट मिलने पर आरोपी के प्रेमी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।