छत्तीसगढ़जगदलपुरबड़ी खबरेंरायपुर
कन्या पॉलिटेक्निक जगदलपुर में अंशकालीन व्याख्याता के पदों पर भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू 27 मार्च को

जगदलपुर | धरमु माहरा शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक जगदलपुर में संचालित त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु रिक्त पदों के विरुद्ध सम सेमेस्टर सत्र 2022-23 में अध्यापन कार्य के लिये अंशकालीन व्याख्याता के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च को समय प्रांत 11.00 बजे अपने मूल दस्तावेजों (शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव इत्यादि) एवं एक सेट छाया प्रतियों के साथ धरमु माहरा शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक जगदलपुर में उपस्थिति हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु संस्था की वेबसाईटwww. ggpolyjdp.ac.inसे प्राप्त की जा सकती है।