
रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी 19 जुलाई को पूरी तरह स्वस्थ होकर दिल्ली से रायपुर लौट रहे है। वे अपने साथ पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह का आदेश कॉपी भी ला रहे है। लंबे समय के बाद छग आगमन को देखते हुए पार्टी के लोगों द्वारा माना विमानतल पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।
पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह का आदेश कॉपी भी ला रहे है
साथ ही विमानतल से जुलूस भी निकाला जाएगा जो जयस्तंभ चौक स्थित नवीन मार्केट स्थित खूबचंद बघेल की प्रतिमा स्थल पर जाकर समाप्त होगा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि अजीत जोगी ने अपने मुख्यमंत्री शासन काल में प्रदेश के मेहनतकश अन्नदाता किसानो के सम्मान के लिये छत्तीसगढ़ कृषि कर्मठता पुरस्कार
यहां भी क्लिक करेंं – https://www.youtube.com/watch?v=qFWpnmYMc6s
आरंभ किया था एवं इसे छत्तीसगढ़ के सप्नद्रिता ख़ूबचंद बघेल के नाम पर कर उन्हें समर्पित किया था। उन्होंने बताया कि श्री जोगी खूबचंद बघेल की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के पश्चात सागौन बंगले के लिए रवाना होंगे।