रायपुर| भेंट-मुलाकात : रामपुर विधानसभा
आशा बरपाली में रहती हैं। राशनकार्ड के विषय में उसने बताया कि 35 किलो चावल मिलता है। चना, नमक, शक्कर भी मिलता है।
नमक और चावल का पैसा नहीं लगता है। मिट्टी तेल मंहगा है तो नहीं लेती है। गैस सिलिंडर चार पांच महीने में एक बार लेती हैं क्योंकि मंहगा है। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि डीजल-पेट्रोल, गैस का रेट केंद्र तय करती है।