छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष महंत अमेरिका के लिए रवाना

रायपुर, (Fourth Eye News)विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत आज रायपुर से अमेरिका के लिए रवाना हुए। अमेरिका में डॉ. चरणदास महंत 15 एवं 16 फरवरी को अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी कैम्ब्रिज (बोस्टन) में आयोजित इंडिया कांफ्रेस में सम्मिलित होगें।
विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत आज छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से रायपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर रवाना हुए। जहाँ से वे अमेरिका रवाना होंगे।
विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के अमेरिका रवाना होने से पूर्व उनके शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय एवं रायपुर रेलवे स्टेशन में मान. विधायक यू.डी. मिंज, विधान सभा के प्रमुख सचिव, मित्रों, शुभचिंतकों एवं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर उन्हें अमेरिका दौरे के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।