रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 सितम्बर को पहुँचेंगे।जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष मातामणि तिवारी ने जानकारी में बताया कि राजधानी रायपुर में संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमें शराब ना पीने की शपथ दिलाई जाएगी।वहीं छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोज़गार सुनिश्चित करने जल,जंगल और ज़मीन सहित चुनाव को दारू और पैसा मुक्त बनाने का उद्देश्य है ।
रायपुर : 48 घंटे के भीतर भारी बारिश होने की चेतावनी
रायपुर : छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 48 घंटे के भीतर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। प्रदेश सरगुजा व बिलासपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश के आसार को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। बता दें कि प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट बदला है।
ये खबर भई पढ़ें – रायपुर : राज्य में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी
इसके चलते प्रदेश सरकार की आपदा प्रबंधन विभाग व जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और समीपवर्ती क्षेत्र पर समुद्र तल से 3.6 कि.मी. की ऊंचाई तक ऊपरी हवाओं में एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है ।
इसके प्रभाव से प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की
से मध्यम बारिश या गरज चमक के साथ बौछारे पडऩे की अति संभावना जताई गई है।
वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कोरबा में 12 सेमी, करतला में 11 सेमी, राजपुर में 10 सेमी, मरवाही में 8सेमी, घरघोड़ा में 6 सेमी, पाली व रायगढ़ 5 सेमी बारिश दर्ज की गई।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : बस्तर के रास्ते दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दी प्रदेश में दस्तक
राजधानी में शुक्रवार को दिन में आसमान में काले बादल छाए रहें। वहीं रुक रुक कर दो से तीन बार बारिश भी होती रही। ज्ञात हो कि हाल ही में प्रदेश में अधिक बारिश होने की वजह से प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूल को बंद करने के निर्देश दिए थे।
बारिश की वजह से स्कूल ने आने-जाने में सबसे ज्यादा परेशानी प्रायमरी स्कूल के बच्चों के उठानी पड़ रही हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ आने से मौसमी बीमारियों ने भी अपने पैर पसार लिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : चक्रवात के असर से राजधानी में हो रही बारिश
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में उल्टी-दस्त, डायरिया आदि के मरीजों की संख्या को देखते हुए दवायों व डॉक्टरों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए हैं। दूसरी ओर डेंगू ने प्रदेश में अलग ही कहर बरपा रहा है। बारिश की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में बुरी स्थिति है।
https://www.youtube.com/watch?v=GG7suenKwU8