हैदराबाद : मुंबई हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक की समस्या

हैदराबाद : मुंबई हवाई अड्डे पर एयर ट्रैरिफ की समस्या के चलते ओमान एयर फ्लाइट को हैदराबाद डायवर्ट करना पड़ा। रविवार को मुंबई हवाई अड्डा इतना व्यस्त था कि ओमान एयर फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो सकी और उसे हैदराबाद डायवर्ट करना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक, ‘ओमान एयर डब्ल्यूवाइ 203 फ्लाइट ने 9:56 मिनट (यूटीसी) पर हैदराबाद से उड़ान भरी और 11:35 मिनट (यूटीसी) पर मुंबई हवाई अड्डे पर लैंड किया।’
एयर ट्रैरिफ की समस्या के चलते ओमान एयर फ्लाइट को हैदराबाद डायवर्ट करना पड़ा
अधिकारी ने कहा कि मुंबई हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ के कारण फ्लाइट को हैदराबाद डायवर्ड करना पड़ गया। इस बीच उड़ान के पायलट ने कहा, ‘भीड़ के चलते इंतजार करना स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है।’ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हाल ही में मुंबई से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में देरी की समस्या देखी गई है, क्योंकि हवाई अड्डे ने अपने उपस्कर अवतरण प्रणाली (आइएलएस) को अपग्रेड किया है।