छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर : भाजपा का स्मकण यात्रा महज नौटंकी : कांग्रेस

रायपुर : भाजपा और पूर्र्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा स्मरण यात्रा निकाले जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीसी प्रवक्ता सुशील आंनद शुक्ला ने कहा कि जब सरकार में थे जनता को भूल गए थे, अब जनता जनार्दन ने भाजपा को विस्मृत कर विधानसभा चुनावों में करारी हार दे दिया तब भाजपा को जनता का स्मरण हो रहा है। श्री शुक्ला ने कहा कि भाजपाई कितना भी प्रायश्चित करने की नौटंकी कर लें इतनी जल्दी जनता भाजपा के वायदा खिलाफी, कुशासन, भ्रष्टाचार और सत्ता के अहंकार को नहीं भूलने वाली।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : भूपेश के मंत्रिमंडल पर सबकी निगाहें

छत्तीसगढ़ की जनता अभी तक नहीं भूली है कि कैसे आम आदमी को अपने रोजमर्रा के छोटे-छोटै कामों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ता था। जनता को यह भी याद है कि कैसे तहसील, आफिस से लेकर मंत्रालय तक कमीशनखोरी और प्रशासनिक अराजकता का माहौल भाजपा राज में बना था। युवाओं को पकौड़ा तलने की सलाह, नोटबंकी की मुसीबतें, गब्बर सिंह टैक्स जीसएसटी का हिसाब अभी बचा हुआ है, राज्य की जनता इसका हिसाब आने वाले लोकसभा चुनाव में करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button