कुछ ही समय पहले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और उनके करीबियों के यहां ईडी की रेड पड़ी थी। ED की कार्यवाही को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरजीत भगत ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस और आदिवासी नेताओं के ऊपर टेरर दिखा कर काम किया जा रहा है। अमरजीत भगत ने ईडी के ऊपर मासिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। अमरजीत भगत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में मुझे संयोजक बनाया गया है,कार्यक्रम सफल न हो इसलिए ईडी के माध्यम से प्रताड़ित कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए इस तरह की कार्यवाही कर रही है। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि आदिवासी लोग क्या बेईमान हो गए हैं। हमें राजनिति करने और जीने का कोई हक नहीं है क्या? हम आदिवासीयो को गोली मार दिया जाए.. न बजे बांस न बजे बांसुरी।
Please comment