रायपुर: राजधानी से संचालित सभी रूटों की बस सेवा 29 तक रहेगी बंद

रायपुर,(Fourth Eye News) कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने अब परिवहन विभाग ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए अधिकांश रूटों की बसों को 29 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत अब शहर के अंदर सिटी बसें भी नहीं चलेगी।
परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विभाग ने एक आदेश जारी कर 29 मार्च तक बस सेवा को शटडाउन करने कहा है। इस आदेश के तहत राजधानी रायपुर को पूरी तरह से लॉकडोर किया जा रहा है, ताकि बाहर से कोई भी संक्रमण शहर तक न पहुंच सके। शहर में कोरोना पॉजीटिव मरीज को पहले ही एम्स में भर्ती करा दिया गया है। कोरोना का कहर और ज्यादा न फैले इसके लिए कल देश भर में जनता कफ्र्यू भी लगाया जाएगा। इसके पूर्व परिवहन विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से राजधानी रायपुर से संचालित होने वाली सभी बस सेवाओं को 29 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया जारी कर दिया है। इसके तहत बीआरटीस की सेवा भी बंद रहेगी। रायपुर से बिलासपुर, अंबिकापुर, कोरबा, जगदलपुर, महासमुंद, नागपुर रूट के साथ ही अन्य रूटों की सभी बस सेवा को बंद रखने कहा गया है।