रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल ने आज टिकरापारा, संजय नगर, सिविल लाईन्स, कटोरा तालाब, टैगोर नगर सहित न्यायालय परिसर जाकर अधिवक्ता संघ से मुलाकात कर समर्थन की अपील की।पूरे रायपुर शहर की अपेक्षा रायपुर के सबसे प्रमुख रायपुर दक्षिण क्षेत्र में आज जितनी भी समस्याओं का निदान नहीं हो पाया है, उसके चलते यहां के निवासी अब बदलाव के लिए तैयार हो गए हैं । उक्त उद्गार है रायपुर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल का ।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : शाह का आज रायपुर में रोड शो
उन्होने बताया, कि क्षेत्र में बदलाव और विकास के संकल्प के साथ सुबह से शाम तक अपने क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट कर समर्थन की अपील की जा रही है । अग्रवाल ने आज टिकरापारा क्षेत्र में महापौर प्रमोद दुबे और वार्ड पार्षद सतनाम पनाग के साथ एक रैली निकाली । इस रैली में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा । सभी स्थानीय निवासियों ने इस रैली में स्वमेव शामिल होकर बदलाव के नारे पर जोर दिया । इसके अतिरिक्त संजय नगर, सिविल लाईन्स, कटोरा तालाब, टैगोर नगर जैसे पॉश इलाके में घर-घर जाकर संपर्क किया ।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पांच आमसभा एवं रोड शो
सभी जगह लोगों ने कन्हैया का खुले दिल से स्वागत करते हुए बदलाव मिलक लगाया, मिठाई खिलाई और समर्थन हेतु आश्वस्त किया । इसके साथ ही न्यायालय परिसर में भी कन्हैया ने संपर्क किया और समर्थन की अपील की । वहीं ब्राह्मणपारा वार्ड में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कन्हैया के पक्ष में वोट करने की अपील की ।
कन्हैया के लिए समर्थन महापौर प्रमोद दुबे, वार्ड पार्षद सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में आम नागरिकों ने अपनी सहभागिता दिखाई ।