रायपुर : मुख्यमंत्री ने फिर किया राहुल गांधी पर हमला

रायपुर : विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे है। कोरिया जिले के चिरमिरी में शनिवार को सुबह प्रेसवार्ता में कांग्रेस के विकास खोजो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के विकास को देख कर सीख लेना चाहिए क्योंकि अमेठी में तो विकास दिखता नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कहां पहुंची इसका आकलन वे स्वयं कर लें।
विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे है
राहुल गांधी के छग दौरे के दौरान दिए एक भाषण में कि उनकी सरकार आने पर किसानों को कर्ज माफ किया जाएगा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां-जहां चुनाव अभियान का नेतृत्व राहुल गांधी ने किया है, वहां बड़ी-बड़ी घोषणाएं उन्होंने की है, लेकिन उन सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार हारी है।
छग दौरे के दौरान दिए एक भाषण में कि उनकी सरकार आने पर किसानों को कर्ज माफ किया जाएगा
देश में आज 22 राज्यों में भाजपा की सरकार में है। राहुल के टिकट घोषित करने पर डा. रमन सिंह ने कहा कि ये अच्छी बात है वे 15 अगस्त तक टिकट घोषित कर दें, पर हम तो समय पर ही करेंगे।