छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : मुख्यमंत्री नरहरदेव में अजजा एवं अजा समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल

 रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मंगलवार को उत्तर बस्तर जिले के कांकेर मुख्यालय के ग्राम नरहरदेव में स्थित नरहरदेव हाईस्कूल में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद विक्रम उसेंडी एवं विधायक श्रवण मरकाम भी उपस्थित रहे।
डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर करीब 12.30 बजे कांकेर पहुंचे और वहां नरहरदेव हाईस्कूल मैदान में आयोजित अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने प्रवास के दौरान डॉ. सिंह ने यहां कलेक्टोरेट परिसर के सामने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इन कार्यक्रमों के बाद डा. सिंह मेलाभाठा में जिला स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल होंगे।

बलौदाबाजार-भाटापारा : जिले के महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन बनाने पुलिस विभाग का अभिनव पहल
बलौदाबाजार-भाटापारा : जिला बलौदाबाजार भाटापारा को अपराध मुक्त, नशामुक्त समाज निर्माण के सांथ आर्थिक रूप मजबूतीकरण करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा अभिनव पहल किया गया । जिसके तहत दिनांक 15 अप्रेल 2018 को ग्राम लटुवा के नायक टॉड़ में पुलिस विभाग एवं महिला पुलिस मित्र द्वारा हमर संगवारी हमर पुलिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बलौदाबजार श्री आर. एन. दाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विमल बैस, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार राजेश जोशी के अतिरिक्त जिला प्रशासन के 7 विभाग जिला परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बलौदाबाजार, समाज कल्याण अधिकारी बलौदाबाजार, अंत्याव्यवसायी अधिकारी बलौदाबाजार, जिला उद्योग केंद्र अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सखी वन स्टॉप सेंटर बलौदा बाजार के सांथ 500 महिला पुलिस मित्र (कमांडो )एवम आम ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का आगाज पुलिस अधीक्षक श्री दाश द्वारा दीप प्रज्वलित कर सुआरंभ कर कहा कि अगर नारी शक्ति अपने शक्ति करण के उपयोग से घर को स्वर्ग बना सकती है तो नर्क के द्वार तक ले जाने में कोई दिशा दशा निर्धारित कर सकती है नारी समाज की जन्मदात्री होने के साथ निर्माण कर्ता भी है। पुरुष प्रधान समाज में नारी की सहभागिता का होना आज के परिवेश में अति आवश्यक है। जिस प्रकार जिले अपराध मुक्त नशा मुक्त समाज के निर्माण करने के लिए मशाल लेकर महिला कमांडो चल रहा है उसमें यदि आर्थिक् रूप मजबूती करण हो जाए तो समाज के लिए बहुत अच्छा सन्देश होगा। महिलाओं की आत्मनिर्भरता हेतु विभिन्न विभाग से अधिकारी गणों को विभिन्न प्रकार के व्यापार/ व्यवसाय/रोजगार आजीविका हेतु मार्गदर्शन देने हेतु निर्देश दिया कि महिलाओं के लिए 50 उत्पाद आधारित उधमिता विकास हेतु प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में आए सभी विभाग के अधिकारीगण अपने-अपने विभाग योजनाओं एवं उनकी पात्रता एवं बैंक संबंधी प्रशासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के विषय में विस्तृत चर्चा किया गया, उनकी दिशा निर्देश पर कई महिला कमांडो ने अपने-अपने व्यवसाय भी चुनाव किये।
महिला एवं बाल विकास अंतर्गत सखी वन स्टाप सेंटर संचालिका तूलिका परगनिया ने महिलाओं बच्चों से संबंधित होने वाले अपराधों के बारे में चर्चा करते हुए इन अपराधों के प्रति सचेत व जागरूक होने की जानकारी दी ।
इसी कडी में अनुभागीय पुलिस अधिकारी बलौदा बाजार बलौदाबाजार श्री राजशे जोशी द्वारा पोक्सो एक्ट एवं मोटरयान अधिनियम की भी जानकारी ग्रामीणजनो को दिया गया है ।
क्रार्यक्रम में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदा बाजार श्री राम अवतार ध्रुव द्वारा आज के युग में बढ़ रहे साइबर अपराध, बैंक, ्रञ्जरू,फ्रॉड चिटफंड पूंजी निवेश इंश्योरेंस कंपनियों का झांसा, इनामी योजना के सम्बन्ध में तथा बच्चों द्वारा नशेली पदार्थों के सेवन के विषय में चर्चा किया गया तथा इससे सतर्क रहने बताया गया ।
इस प्रकार से महिलाओं के लिए आर्थिक मजबूती करण हेतु पहली बार आयोजन पुलिस विभाग के द्वारा ग्राम लटवा में किया गया इसमें उद्योग/ व्यापार/ स्वरोजगार व्यवसायिक कार्यक्रम का आयोजन से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है ,नई ऊर्जा के साथ समाज कल्याण की दिशा में आर्थिक रुप से मजबूत होकर काम करने हेतु उनका मनोबल बढ़ा है पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति पाकर महिलाएं गर्व की अनुभूति महसूस किए, लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है एवं पुलिस अधीक्षक को इस प्रकार के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button