छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर: मुख्यमंत्री ने लोक सुराज दौरे के बाद राजधानी में की तीन जिलों की समीक्षा

रायपुर,  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां कलेक्टोरेट परिसर में लोक सुराज अभियान के तहत रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा और धमतरी जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। डॉ. सिंह ने इसके पहले आज कबीरधाम जिले के ग्राम खैलटुकरी और जिला रायपुर के ग्राम मूरा का अचानक दौरा किया और वहां के समाधान शिविरों में शामिल हुए। दौरे से लौटकर उन्होंने शाम को कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में रायपुर सहित बलौदाबाजार और धमतरी जिलों की समीक्षा करते हुए अभियान में प्राप्त आवेदनों के निराकरण गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर विशेष रूप से बल दिया.

लोगसुराज दौरे की ये खबर भी पढ़ें https://4rtheyenews.com/tilda-vikhan-in-raipur-district-reached-village-mura/

उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों के अलावा लोक सुराज अभियान के दौरान आयोजित समाधान शिविरों में अतिरिक्त संख्या में प्राप्त आवेदनों को भी निराकरण की प्रक्रिया में शामिल किया जाए। डॉ. सिंह ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए तीनों जिलों में निस्तारी तालाबों को भरने के लिए भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग द्वारा दी गई जानकारी का उल्लेख करते हुए कहा कि गंगरेल जलाशय में इस वक्त लगभग 50 प्रतिशत जल भराव है। इसमें से तीनों जिलों के 766 गांवों में लगभग 1308 तालाबों को नहरों के जरिए भरा जा सकता है.

डॉ. सिंह ने कहा कि जल उपयोगिता समितियों की बैठक लेकर अगले माह अप्रैल में तालाबों को भरने का काम शुरू कर दिया जाए। उन्होंने श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि तीनों जिलों में असंगठित श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विकासखण्डों के स्तर पर पंजीयन शिविर लगाकर अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन किया जाए, ताकि विकास यात्रा के दौरान उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल सके। डॉ. सिंह ने तीनों जिला कलेक्टरों से श्रमिकों के पंजीयन के लिए चल रहे शिविरों की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा श्रमिकों को मात्र 5 रूपए भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा पं.दीनदयाल श्रम अन्न सहायता योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत तीनों जिलों में अधिक से अधिक सेंटर प्रारंभ किए जाएं.

इस बैठक में रायपुर लोकसभा सांसद रमेश बैस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर, मुख्य सचिव अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव और रायपुर जिले के प्रभारी सचिव अमिताभ जैन, रायपुर कमिश्नर ब्रजेश चंद्र मिश्र, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता सहित तीनों जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित राज्य और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर -‘सौभाग्य योजना‘ और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर घर में गैस का कनेक्शन, हर घर विद्युत से रोशन हो तथा हर व्यक्ति का स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित होना चाहिए। इन योजनाओं में शतप्रतिशत का लक्ष्य हॉसिल करें। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सडक़ योजना, नल-जल योजना, विद्युत सब स्टेशन के कार्य की समीक्षा करते हुए बारिश से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button