नवा रायपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर और जनसुविधाओं को लेकर अहम समीक्षा बैठक

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में आज वित्त, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी की अध्यक्षता में अधोसंरचना विकास, निवेश और शहरी सुविधाओं से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
चौधरी ने कहा कि नवा रायपुर का योजनाबद्ध, संतुलित और आधुनिक विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं तय समय और गुणवत्ता के साथ पूरी हों ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 1000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय लक्ष्य तय किया गया है, जिसे समर्पण और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए शासकीय और निजी संस्थानों को आवंटित भूमि पर चल रहे कार्यों को समन्वय के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, अधोसंरचना उन्नयन, निवेश प्रोत्साहन और शहरी सुविधाओं के विस्तार पर भी चर्चा हुई।
प्राधिकरण के चेयरमैन अंकित आनंद, सीईओ चंदन कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।




