रायपुर : डॉ. रमन सिंह ने किया अपना नामांकन पत्र जमा

रायपुर : राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे के लिए आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित भाजपा के 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से उपस्थित थे।
डॉ. रमन सिंह ने नामांकन पत्र जमा करने के पूर्व योगी आदित्यनाथ, पुत्र अभिषेक सिंह, पत्नी वीणा सिंह के साथ माता देवालय पहुंचकर देवी मां की पूजा-अर्चना की और स्वयं के साथ ही भाजपा की जीत की कामना की। माता देवालय से पूजा-अर्चना करने के पश्चात उनका काफिला सीधे कलेक्टोरेट पहुंचा और यहां जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
डॉ. रमन सिंह के साथ ही डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से मधुसूदन यादव, डोंगरगढ़ से सरोजनी बंजारे, खुज्जी से हिरेन्द्र साहू, मोहला-मानपुर से कंचन माला भूआर्य और खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में कोमल जंघेल ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद अभिषेक सिंह भी उपस्थित थे।