
रायपुर (FourthEyeNews) लॉक डाउन के दौरान खाद्यान संकट दूर करने के लिहाज से लगातार समाजसेवी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में 22-4-20 को परसुलीडीह हाउसिंग बोर्ड के ईडब्ल्यूएस और एलआईजी में जरूरतमंदों की मदद के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश शर्मा ऩे पहल की ।
उन्होंने शिवांगी फ्यूल्स की तरफ से खाद्यान वितरण करते हुए लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । इस इलाके में विधायक अनीता शर्मा की अगुआई में लगातार समाजहित में बेहतर काम अंजाम दिया जा रहा है । कोरोना फाइटर्स के रूप में अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा , उप सरपंच आदित्य शर्मा , अविनाश , संजय , विजेंद्र , स्नेहलता , राजू एवं अन्य कई खास योगदान दे रहे हैं । कॉलोनी के निवासियों ने विधायक समेत तमाम लोगों का आभार जताया है।
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।