छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : गजराज पगारिया ने थामा कांग्रेस का दामन

रायपुर : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से नाता तोडऩे के बाद आज गजराज पगारिया ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, उनके साथ जगदीश कलश ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जेसीसी में कोर कमेटी के सदस्य तथा कोषाध्यक्ष का पद संभाल रहे गजराज पगारिया के साथ शुक्रवार की राता को जोगी बंगले में विवाद हुआ था, मारपीट की घटना से बुरी तरह से आहत श्री पगारिया ने थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। इधर श्री पगारिया के पद छोड़ते हुए जोगी कांग्रेस के कुछ और नेताओं ने पार्टी से नाता तोड़ लिया था।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : राज्य में सर्वाधिक गरीब, तो विकास किसका : पीएल पुनिया

इधर आज रविवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, एआईसीसी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल और स्थानीय कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में पगारिया ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है, उनके साथ ही जगदीश कलश ने भी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के ठीक पहले जोगी कांग्रेस में पड़ी फूट से राजनीतिक समीकरण भी तेजी से बदल गए हैं।
रायपुर : गजराज पगारिया, सतीश जग्गी, दीपक शर्मा ने कांग्रेस का थामा हाथ

रायपुर : जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया, एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश जग्गी, पाटन भाजपा के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने आज राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया के समक्ष विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया।
ज्ञात हो कि गजराज पगारिया के साथ जोगी पार्टी के नेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। इस घटना की शिकायत थाने तक पहुंची थी। इस घटना के बाद श्री पगारिया ने जोगी पार्टी से इस्तीफा देते हुए आज कांग्रेस में प्रवेश कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button