
रायपुर : अंबिकापुर जेल में डायरिया फैलने से मरीजों की तबियत बिगडऩे के मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर आज रायपुर सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन के आला अधिकारियों की टीम भी जेल में उपस्थित हैं। सूत्रों की माने तो अंबिकापुर जेल में डायरिया फैलने से कई बंदियों की हालत खराब हो गई थी। इस मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया था। बताया जाता है कि इस तरह के हालात क्यों बनते हैं? इन परिस्थितियों में जेल में बंदियों के लिए क्या चिकित्सा सुविधा रहती है?
हाईकोर्ट जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर आज रायपुर सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण कर रहे हैं
इस तरह के बिंदुओं को तय करते हुए आज हाईकोर्ट के जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने रायपुर सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया। बताया जाता है कि सेंट्रल जेल में हाईकोर्ट जस्टिस जैसे ही पहुंचे उन्होंने सबसे पहले बंदियों के बैरकों का निरीक्षण किया। इसके बाद जस्टिस श्री दिवाकर द्वारा बंदियों से हालचाल पूछे जाने, भोजन, साफ-सफाई आदि की जानकारी लिए जाने की भी सूचना है।
बंदियों से हालचाल पूछे जाने, भोजन, साफ-सफाई आदि की जानकारी लिए जाने की भी सूचना है
सूत्रों की माने तो उन्होंने बंदियों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता, जेल के चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी ली है। इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूजा जायसवाल, जेल डीआईजी केके गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीलम चंद सांखला, राज्य विधिक प्राधिकरण के सदस्य सचिव विवेक तिवारी, उप सचिव दिग्विजय सिंह, रायपुर जिला विधिक विभाग के प्रमुख सचिव रविशंकर शर्मा, बार काउंसिल उपाध्यक्ष संजय शर्मा आदि मौजूद हैं।