रायपुर : मंत्री अजय चंद्राकर की होगी जमानत जब्त

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का शोर थम गया है लेकिन दूसरे चरण की 72 सीटों पर सभी पार्टियां ने पूरी ताक झोंक दी है पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों ने भी पूरा जी जान लगा रखा है दिल्ली के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने मंत्री अजय चंद्राकर की विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया गोपाल राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कई बड़े-बड़े दिक्कजों की हालत पतली हो रखी है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का मरवाही दौरा 15 को
साथ ही अजय चंद्राकर पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार कुरूद की जनता मंत्री की जमानत जब्त करने जा रही है 14 नवंबर बिल्हा और जांजगीर चांपा, 15 नवंबर जैजैपुर, 16 नवंबर रायपुर पश्चिम, 17 रायपुर उत्तर में गोपाल राय की सभाएं वहीं दूसरी तरफ स्टार प्रचारक राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बलोदा बाजार जिले में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया उसके बाद 14 नवंबर को गुप्ता की संजारी बोलाद जिले की दो विधानसभाओं डोंडीलोहारा व संजारी बालोद जनसभाएं करेंगे 15 नवंबर को दुर्ग और 16 नवंबर को महासमंदु विधानसभा में रोड को करेंगे साथ ही पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार व आदिवासी युवा नेता कोमल हुपेंडी नें खल्लारी में 2 सभाओं को संबोधइत किया उसके हुपेंडी की पत्थलगांव, धर्मजयगढ़ और कोटा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : कांग्रेस से रेखचंद के आने से बाफना की मुश्किलें बढ़ीं
झाड़ू चलाओ भ्रष्टाचार भगाओ यात्रा का समापन 16 नवंबर को शाम 5 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करीब 60 विधानसभा प्रोजेक्टर और रुश्वष्ठ के माध्यम से जनसभआ को संबोधित करेंगे