छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
रायपुर : मोहन मरकाम बने पीसीसी के नए मुखिया
रायपुर : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रदेश कांग्रेस के नए मुखिया के नाम पर अधिकृत रूप से मोहन मरकाम के नाम पर मुहर लग गई है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने श्री मरकाम को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी है।
कोण्डगांव विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर पीसीसी में अपनी गहरी पैठ रखने वाले विधायक मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया मुखिया बनाया गया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी आदेश में उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अध्यक्षीय कार्यकाल की प्रशंसा भी की गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया सहित अन्य नेताओं ने श्री मरकाम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।