
रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने 13 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। जिसके अनुसार मस्तूरी से विशाल गढ़ेवाल, बेलतरा से सुरेश किंगले, बिलासपुर सेे थानेश्वर साहू, बिल्हा से निखद राम निषाद, तखतपुर से रामेश्वर केंवट, प्रतापपुर से रामखेलावन मरावी, रामानुजगंज से राम राय, भटगांव से मनीष सिंह, लुंड्रा से चक्रधारी सिंह कंवर, सीतापुर से रजनी एक्का, सामरी से लक्ष्मण राम खलको, पत्थलगांव से सियाराम टोपो व बैकुंठपुर से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा प्रत्याशी बनाये गए है।