छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर : जोगी के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुटे पदाधिकारी व कार्यकर्ता

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक एवं सुप्रीमो अजीत जोगी के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जुटे हुए है। राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में अब तक पार्टी का सबसे बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के लिए बकायता रूट मैप भी तैयार किया गया है, ताकि कार्यक्रम में प्रदेशभर से पहुंचने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा।

इस आयोजन के लिए बकायता रूट मैप भी तैयार किया गया है

पार्टी के मीडिया प्रवक्ता सुब्रत डे के अनुसार 29 अप्रैल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी के जन्मदिवस पर साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में एक विराट महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता के बीच श्री जोगी की अपार लोकप्रियता और पार्टी को मिल रहे भरपूर जनसमर्थन को देखते हुए 29 अप्रैल को आयोजित किये जाने वाला महासम्मेलन छत्तीसगढ़ के सत्रह वर्षों के इतिहास में अब तक का सबसे बड़े जनसभा का रूप लेगा। श्री जोगी इस कार्यक्रम में चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे।

रायपुर में एक विराट महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है

प्रदेशभर से आये हजारों कार्यकर्ताओं के बीच श्री जोगी मिशन साथ दो (72) का आगाज करेंगे। विधानसभा चुनावों में 72 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर इस दिन से पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से जुट जायेंगे। श्री डे ने बताया कि मिशन साथ दो (72 ) केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि जोगी और जनता के बीच की अभिव्यक्ति है। जकांछ (जे) द्वारा राज्य हित और जनहित के लिए चलाये जा रहे आंदलनों को मिल रहे भारी जनसमर्थन से स्पष्ट है कि, भाजपा राज से त्रस्त जनता, अब जोगी जी का साथ चाहती है।

रायपुर : विश्व मलेरिया दिवस : मलेरिया को हराने के लिए तैयार रहें
कार्यकर्ताओं के बीच श्री जोगी मिशन साथ दो (72) का आगाज करेंगे

छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के इस विशवास को एक मजबूत जनादेश में बदलने के लिए मिशन साथ दो (72) का लक्ष्य रखा गया है। मिशन साथ दो (72) के अनावरण के पश्चात, 72 सीटों को जीतने के लक्ष्य प्राप्ति के लिए इस दिन पार्टी विधानसभावार पार्टी का घोषणा पत्र यानि शपथ पत्र जारी किये जायेंगे जो निम्रानुसार रहेगा।

मिशन साथ दो (72) का लक्ष्य रखा गया है

छत्तीसगढ़ की सत्रह वर्षों की राजनीति में जनता ने कभी नहीं पुरे होने वाले घोषणा पत्र देखें हैं। इसी कारणवश पार्टी ने यह तय किया है कि लोगों के प्रति प्रतिबद्ध और जवाबदार बनने के लिए एवं राजनीति में पारदर्शिता लाने घोषणा पत्र के रूप में पार्टी शपथ पत्र जारी करेगी यानि पार्टी लोगों को यह शपथ देती है कि वो सत्ता में आते ही विधानसभा वार वादों को पूरा करेगी।

हमर संग जोगी अभियान:

मिशन साथ दो (72) अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत 7 मई से 7 जुलाई 2018 तक 7-बिंदुओं पर बूथस्तर पर प्रदेश व्यापी जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत 90 विधानसभाओं के 20000 हजार से ज्यादा गांवो में पहुंचकर हमर संग जोगी कैंप लगाये जाएंगे। कैम्प के पूर्व गांव के हर घर जाकर कार्यकर्ता लोगो को कैंप में आमंत्रित करेंगे।

हमर संग जोगी कैम्प में:

1. श्री जोगी की तरफ से सबको उनके द्वारा काबिज घर और जमीन का जोगी पट्टा देने का वादा लिखित में दिया जायेगा।ॉ

2. एस.एम.एस. तथा वाट्सएप में मोबाईल फार्म द्वारा समस्त बेरोजगारो को जॉब गैरंटी नम्बर देकर पंजीकृत किया जाएगा और सरकार बनने के बाद रोजगार/स्वरोजगार मिलने तक हर बेरोजगार के बैंक खाते में उसकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मासिक भत्ता सीधे जमा होगा।

3. गांव के सभी जल स्त्रोतो से जल को एक कमंडल में एकत्रित कर, उस जल की विधिवत जल आरती होगी और गांव वाले छत्तीसगढ़ के पानी पर छत्तीसगढ़ के वासियों को पहला अधिकार दिलाने का, अपने हाथ में चावल और जल लेकर संकल्प लेंगे।

4. बूथवार जोगी महिला वाहिनी का गठन होगा।

5. पन्ना मितान साथ बैठकर बूथ जीतने की रणनीति तैयार करेंगे।

6. सभी गाँव वाले पूर्ण शराब बंदी लागू करने का संकल्प लेंगे।

7. गांव के लोगो की समस्याओं का संकलन होगा और संकलित समास्याओं का बंडल लेकर तहसील अथवा जिला कार्यालय में सौंपकर, उनका निराकरण करने हेतु 10 दिन का अल्टीमेटम देंगे। उसके बाद तहसील/कलेक्ट्रेट का घेराव किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button