रायपुर: प्यार पर है पुलिस का पेहरा, वैलेंटाईन डे 14 को, पुलिस व्यवस्था के रहेंगे तगड़े इंतजाम

रायपुर,(Fourth Eye News) वैलेंटाईन डे की तैयारियों में युवा वर्ग जोर शोर से जुटा है। पश्चिमी मान्यता के अनुसार वर्षों पहले यूरोप में वैलेंटाईन नाम के संत हुए थे जो लोगों में प्रेम प्यार का संदेश बांटते थे। उनका जन्म 14 फरवरी को हुआ था तब से दुनिया के आधे से अधिक देश 14 फरवरी को वैलेंटाईन डे मनाते हैं। वैलेंटाईन डे सात दिनों पूर्व 7 फरवरी प्रारंभ होता है, जिसमें युवा जोड़े एक दूसरे को फूल प्रस्ताव एवं टेडीबियर गिफ्ट कर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं। शहर सहित प्रदेश में युवाओं में वैलेंटाईन डे को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। शहर के विभिन्न मॉल्स में आकर्षक उपहारों की रेंज मे फ्रेंडशिप बेल्ट, आकर्षक परफ्यूम, कपड़े सहित गुलाब के फूल गिफ्ट करते हैं।
वैलेंटाईन डे के मौके पर इस वर्ष भी हर वर्ष की तरह पुलिस व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम शहर के बगीचों मॉल्स रेस्टारेन्ट नया रायपुर सहित शहर के आसपास के क्षेत्रों में रहेंगे। पुलिस अधीक्षक रायपुर ने युवाओं से सुनसान इलाकों में न जाने की अपील करते हुए वैलेंटाईन डे को खुबसूरत अंदाज मनाने की शांति पूर्वक अपील की है।