छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में आने वाले चुनाव में राम का नाम होने वाला है हावी

नमस्कार दोस्तों..आज हम आपको बताने वाले हैं छत्तीसगढ़ में किस तरह से आने वाले चुनाव में राम का नाम हावी होने वाला है. इसकी एक झलक रामनवमी के अवसर पर
दिखी.जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पड़े वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने ये बात कहकर सियासी हवा को गर्म कर दिया कि असल में भगवान राम को मानने वाली
पार्टी वही है. जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ के पूर्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. भगवान राम किसके हैं, कांग्रेस के या भाजपा के, इस बात को लेकर
छत्तीसगढ़ में सियासी तकरार है. प्रदेश सरकार के मंत्री अमरजीत भगत मानते हैं कि कांग्रेस की रग-रग में राम हैं.तो बृजमोहन का मानना है कि राम कभी भी अन्याय करने
वाले लोगों के साथ नहीं हो सकते. बृजमोहन ने तो ये तक कह दिया कि जो छापे ED कांग्रेस समर्थकों, नेताओं, अफसरों के ठिकानों पर पड़े, वो राम जी की वजह से ही है.
आईए अब आपको बताते हैं कि सबसे पहले राम पर बयानबाजी कब शुरु हुई. सबसे पहले इस मामले में अमरजीत भगत का एक बयान सामने आया.जिसमें उन्होंने कहा
कि राम वन गमन पथ का निर्माण, कौशल्या मंदिर का जीर्णोद्धार ये दिखाता है कि सरकार और कांग्रेस पार्टी राम को मानती है.हम अपनी संस्कृति को आत्मसात किए हुए हैं,
तीज त्योहार को मनाते हैं.कोई भी छत्तीसगढ़ में मिलता है तो अभिवादन राम-राम से होता है. हम भाजपा नहीं कि हम राम का चोला ओढ़ लेंगे और काम उल्टा करें. अभी
लोग पूजा में लगे हैं, उसपर एजेंसी भेज रहे, जांच कर रहे हैं. एजेंसी भेजकर परेशान कर रहे हैं, टेरर पैदा कर रहे हैं, ये सब शोभा नहीं देता.वहीं जब कांग्रेस का इतना बड़ा
आरोप बीजेपी पर लगा तो जवाब आना ही था. लिहाजा बृजमोहन ने अमरजीत को करारा जवाब दिया. बृजमोहन के मुताबिक मां कौशल्या की जन्मभूमि मे उनके धाम की
पहचान और विकास की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी सरकार के दौरान ही हुई. श्री राम वन गमन पथ की पहचान भी भाजपा ने की और विकास कार्य भी आगे बढ़ाया.
कांग्रेस बस झूठे श्रेय लेने की राजनीति करती है. ये कांग्रेसी 6 करोड़ रुपए मे माता कौशल्या धाम बनाते हैं और 12 करोड़ इवेंट कंपनी को देते हैं.यानी राम के नाम पर
भ्रष्टाचार.लिहाजा अब आने वाले दिनों में इस बयान से सियासत फिर गर्म होने के पूरे आसार हैं.क्योंकि राम पर आर पार की लड़ाई होगी.और देखना ये होगा कि कौन किसे
पटखनी देता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button