रायपुर; हसदेव एक्सप्रेस के बंद रहने से यात्री बेहाल
कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस के बंद रहने से यात्री बेहाल लाकडाउन खत्म होने के बाद भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत संचालित होने वाली कई ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
लंबी दूरी की कई टे्रनें तो शुरू हो गई है, लेकिन रायपुर से कोरबा के मध्य चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस के बंद होने से रायपुर-कोरबा के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा रायपुर से दल्लीराजहरा तक चलने वाली लोकल टे्रन भी बंद है।
जबकि इस रूट में सर्वाधिक यात्री दल्लीराजहरा तक यात्रा करते हैं। मजबुरन लोगों को इस समय सड़क मार्ग का उपयोग करना पड़ रहा है। कोरबा को सीधे राजधानी से जोडऩे के उद्देश्य से शुरू किया गया हसदेव एक्सप्रेस इन दिनों बंद है। इसके चलते कोरबा से रायपुर आने वाले यात्रियों को सीधी टे्रन सेवा नहीं मिल पा रही है।
इसी तरह रायपुर से कोरबा जाने वाले यात्री भी बेहाल हैं। इस टे्रन के जल्द शुरू करने की मांग करते हुए दैनिक यात्रियों ने कहा कि जब अन्य टे्रनें शुरू की जा सकती है तो रायपुर-कोरबा-रायपुर के मध्य चलने वाली हसदेव एक्सप्रेस को हजारों यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए तत्काल शुरू किया जाना चाहिए।