देशबड़ी खबरें
1 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा हैदराबाद हवाई अड्डे पर पकड़ी गई

- हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को तड़के एक यात्री के पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा जब्त की गई। सीआईएसएफ ने मीडिया को यह जानकारी दी।
- सामान की जांच के दौरान सीआईएसएफ के कर्मियों को दुबई जाने वाले एक यात्री के पास से सात देशों की करेंसी मिली। उन्होंने बताया कि करेंसी का कुल मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रुपये था।
- विदेशी मुद्राओं में यूएई के दिरहम, सऊदी रियाल, कुवैती दीनार और अमेरिकी डॉलर शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि विदेशी मुद्रा और यात्री को सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।