छत्तीसगढ़
प्रदेश में बढ़े 1491 नए राजधानी के मरीज, 14 की मौत, राजधानी में 206 नए पॉजिटिव

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 1491 नए संक्रमित मरीज मिले हैं । इसमें रायपुर जिले के 206 नए कोरोना पॉजिटिव भी शामिल हैं । पिछले 24 घंटे में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है । इनमें से राजधानी में हुई 2 मौतें शामिल हैं ।प्रदेश में एक बार फिर रोजाना औसतन 32 हजार टेस्ट हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की दर अब 7.71 प्रतिशत पर आ गई है।
यानी अब सौ संक्रमितों से केवल आठ ही इलाज करवा रहे हैं। टेस्ट करवाने वाले सौ लोगों में से 3 से 4 लोगों में ही कोरोना निकल रहा है । हफ्तेभर पहले तक यह अनुपात 5 के आसपास था। एक्टिव दर का कम होना प्रदेश में कोरोना की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार का संकेत भी है। अस्पताल के साथ-साथ घर में भी मरीजों की तादाद घट रही है ।