छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर तैयार CAPF परीक्षा के लिए: 1600 अभ्यर्थियों का होगा टेस्ट, 3 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होगी UPSC की परीक्षा

रायपुर। रायपुर शहर एक बार फिर UPSC की प्रतिष्ठित परीक्षा की मेजबानी के लिए तैयार है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का सपना संजोए करीब 1600 अभ्यर्थी 3 अगस्त, रविवार को परीक्षा देंगे।

इस परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर — कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने की उच्चस्तरीय बैठक, जिसमें केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों को सभी जरूरी निर्देश दिए गए। रायपुर में कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा और सुव्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

परीक्षा दो पालियों में, गेट बंद होने का टाइम याद रखें!

CAPF परीक्षा दो पालियों में होगी:

प्रथम पाली: सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
द्वितीय पाली: दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक

ध्यान रखें! परीक्षा शुरू होने से ठीक 30 मिनट पहले यानी पहली पाली के लिए सुबह 9:30 और दूसरी पाली के लिए 1:30 बजे गेट बंद हो जाएगा। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।

अधिकारियों ने संभाली कमान

बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता जैन, नोडल अधिकारी कीर्तिमान सिंह राठौर, सहायक नोडल अधिकारी नवीन ठाकुर, जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल, और UPSC के पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे। सभी ने परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई।

परीक्षार्थियों के लिए सुझाव:

समय से कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें

एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र साथ लाना न भूलें

केंद्र पर अनुशासन और दिशा-निर्देशों का पालन करें

3 अगस्त को रायपुर का माहौल परीक्षा केंद्रों में बदलेगा ‘सुरक्षाबलों के भविष्य’ की परख में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button