रायपुर : जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत दिनांक 02/05/2018 से जिला बिलासपुर (बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा) एवं दिनांक 07/05/2018 से जिला दुर्ग (दुर्ग, कबीरधाम) तथा दिनांक 11/05/2018 से जिला गरियाबंद के विज्ञापित पदों के लिये आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच,
पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया
शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारंभ होगी जिसके लिये तिथिवार एवं भर्ती केन्द्रवार अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाइट 222. पर अपलोड किये जा रहे हैं जिसे भर्ती केन्द्र बिलासपुर एवं दुर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा दिनांक 28/04/2018 से एवं गरियाबंद
शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारंभ होगी
के अभ्यर्थियों द्वारा दिनांक 04/05/2018 से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त भर्ती केन्द्र रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा एवं बस्तर में प्रक्रियाधीन भर्ती के लिये शेष अभ्यर्थियों के भी तिथिवार एवं परीक्षा केन्द्रवार प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं जिसे अभ्यर्थियों द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है।
2) रायपुर : मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ संवाद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया
रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नया रायपुर के सेक्टर-19 में जनसम्पर्क विभाग की सहयोगी संस्था और मल्टी मीडिया एजेंसी छत्तीसगढ़ संवाद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। लगभग 30 करोड़ रूपए की लागत से इस भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नया रायपुर के सेक्टर-19 में जनसम्पर्क विभाग की सहयोगी
लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस ने की। कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी और आरंग के विधायक नवीन मारकण्डेय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह की अध्यक्षता रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस ने की
इस अवसर पर मुख्य सचिव अजय सिंह, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव सी.के. खेतान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह, जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव और छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सुकुमार टोप्पो, जनसम्पर्क विभाग के पूर्व सचिव और छत्तीसगढ़ संवाद के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.एस. मिश्रा तथा अन्य अनेक वरिष्ठ अधिकारी समारोह में मौजूद थे।