रायपुर/भुवनेश्वर : ओडिशा में बीएसएफ ने कोरापुट जिले के चिलिबा जंगल में माओवादियो के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया है। बता दें कि बुधवार को बीएसएफ ने माओवादियों के ठिकाने से दो एसबीएमएल बंदूकें, एक आईईडी, तीन किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, विस्फोटक, पेट्रोल, 12 वोल्ट की बैट्री बरामद की। यह ठिकाना मचकुंद पुलिस थानाक्षेत्र में है।गौरतलब है कि पिछले दो-तीन सालों से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से व्यापक अभियान चलाया है। झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा सहित कई नक्सली प्रभावित कई राज्यों में चलाए गए अभियान में माओवादी मारे गए हैं इस बड़ी संख्या में सरेंडर भी किया है।
Please comment