
रायपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जेठ अमावस्या के अवसर पर शनि जन्मोत्सव का आयोजन महुदा जिला दुर्ग एवं तरेंगा जिला भाटापारा-बलौदाबाजार में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनि मंदिर महुदा के पुजारी पं. देवेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनि जन्मोत्सव के अवसर पर शाम 4 बजे पूजा-आरती, हनुमान वंदना आदि का आयोजन शनिचौक महुदा में आयोजित किया गया है।
महुदा जिला दुर्ग एवं तरेंगा जिला भाटापारा-बलौदाबाजार में धूमधाम से मनाया जा रहा है
पूजा उपरांत भक्तों द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। इसी तरह नवग्रह शनिमंदिर वृंदावन कालोनी के सामने तरेंगा भाटापारा में शनि जयंती के अवसर पर सुबह 7 बजे मंगल आरती के उपरांत 9 बजे हवन-पूजन किया गया। दोपहर 1 बजे से भण्डारे का आयोजन किया गया है।
शनि जयंती के अवसर पर सुबह 7 बजे मंगल आरती के उपरांत 9 बजे हवन-पूजन किया गया
पुजारी पं. विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शनि भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया है। फूलों से शनि देव को सजाया गया है। शाम 7 बजे महाआरती का आयोजन है एवं रात्रि 8 बजे से देर रात तक भजन संध्या में उपस्थित मंडली के कलाकार भक्तों के मध्य शनि भगवान पर केन्द्रित भजनों से भक्तों को आंनदित करेंगे।