रायपुर के पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल में राज्य स्तरीय सब जूनियर , कैडेट और जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी जयपुर जायेंगे। जयपुर में अगले महीने 6 फरवरी से 9 फरवरी तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य से वे खिलाड़ी जायेंगे जिनका चयन इस दो दिवसीय प्रतियोगिता से होगा, जिसमे राज्य के लगभग 60 ताइक्वांडो के खिलाड़ी का चयन इस दो दिवसीय प्रतियोगिता से किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में राज्य के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग ,भिलाई, राजनांदगांव सहित अन्य जिलों के खिलाड़ी यहां इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
संस्था के सचिव रविशंकर धनगर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगले महीने होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयन के लिए प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता चल रही है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे राज्य के ताइक्वांडो के खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर रहे हैं।
Please comment