19 may headlines: देश में कोरोना संक्रमित एक लाख पार, वैक्सीन लेकर आई खुशखबरी, दूसरी सुर्खियां भी पढ़े

देश विदेश की वो खबरें जो सुर्खियां बन जाती हैं और उन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, आज यानी 19 मई की सुर्खियां ( 19 may headlines).
1. भारत में कोरोना संक्रमण के एक लाख केस, 24 घंटे में मिले 4629 मरीज
रायपुर, भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को यह एक लाख पहुंच गए । महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है । देश में 13 अप्रैल तक जहां सिर्फ 9,352 लोग संक्रमित थे वहीं महज 36 दिन में दस गुना ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए।
2. Amphan तूफान और बारिश से मच सकती है तबाही
नई दिल्ली, चक्रवाती तूफान ‘एम्फन’ सोमवार शाम को सुपर साइक्लोन में बदल गया है। चक्रवात की वर्तमान गति 160 किमी प्रतिघंटा है । वर्तमान में, यह दीघा से लगभग 1000 किलोमीटर दूर है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि इस तूफान की गति 200 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा हो सकती है। यह काफी भयावह और विध्वंसक हो सकता है । यह पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे तटीय राज्यों के अलावा कई मैदानी राज्यों में भी तबाही मचा सकती है।
3. श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, इंटरनेट सेवाएं बंद
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में बीती रात सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. श्रीनगर के नवाकदल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इसके बाद श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इलाके में सेना की ओर से सर्च अभियान जारी है. इस मुठभेड़ में कितने आंतकी मारे गए हैं फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.
विदेशी की सुर्खियां ( 19 may headlines)
4. अमेरिका ने बढ़ाई वैक्सीन की उम्मीद, ह्यूमन ट्रायल के मिले बेहतर नतीजे
नईदिल्ली, अमेरिका की दवा कंपनी मॉडर्ना ने कोरोना वैक्सीन बनाने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. सोमवार को कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन मरीजों पर उसके वैक्सीन का ट्रायल किया गया, उनके शरीर में उम्मीद से अच्छी इम्यूनिटी बढ़ी है. और साइड इफेक्ट्स भी मामूली हैं. कंपनी ने कहा है कि ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल के शुरुआती नतीजे पॉजिटिव आने के बाद जुलाई में वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा फेज शुरू हो जाएगा.
5.कोरोना वायरस से दुनिया के 47.86 लाख लोग संक्रमित, 3.17 लाख मौतें
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 47.86 लाख से ज्यादा मामले हैं। मरने वालों की संख्या कुल 3.17 लाख है। अमेरीका में अबतक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 15 लाख के पार और 90 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 247,706 है। यहां संक्रमण से अब तक 34876 लोगों की मौत हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ की सुर्खियां ( 19 may headlines)
6. छत्तीसगढ़ में फटा कोरोना बम, 48 घंटे में मिले 28 केस
रायपुर, छत्तीसगढ़ में सोमवार को भी तीन नए कोरोना मरीज मिले हैं. सूरजपुर का 50 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिला । रात में एम्स से आई रिपार्ट में रायगढ़ के भी दो मरीज पॉजिटिव मिले हैं ।हाल ही में मुंबई से लौटे हैं. जबकि सूरजपुर का मरीज दिल्ली से लौटा है । प्रदेश में 48 घंटे में कोरोना के 28 मरीज मिल चुके हैं।
7. दो नई ट्रेनों को भूपेश सरकार की हरी झंडी, 83 हजार मजदूरों की हुई वापसी
रायपुर, लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए भूपेश सरकार ने दो नई ट्रेनों को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर दूसरे राज्यों के साथ समन्वय कर अब तक कुल 45 ट्रेनों को मंजूरी दी गई हैं । लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को ले जाने के लिए 20 मई को बिलासपुर से हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होंगी ।
8. जोगी की हालत गंभीर सोमवार की शाम ब्लडप्रेशर में उतार-चढ़ाव
रायपुर. पूर्व सीएम अजीत जोगी की सेहत में सोमवार को सुबह अच्छे संकेत दिखे थे, लेकिन शाम को उनके ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव दिखा । डॉक्टरों के मुताबिक पूर्व सीएम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है । वे अभी भी कोमा में हैं ।
9. रायपुर में पान दुकान, सैलून, ब्यूटी पार्लर आज से खुलेंगे
रायपुर, प्रदेश में अब तक 97 केस सामने आ चुके हैं । वहीं प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है । सीएम भूपेश बघेल ने निगरानी के सिस्टम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी जोड़ने का फैसला किया है. अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगी । बीमारों का रिकॉर्ड तैयार करेंगी। इस दौरान कोरोना के संदिग्ध मिलने पर उनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजेंगी। वहीं रायपुर में पान दुकान, सैलून, ब्यूटी पार्लर मंगलवार से खुलेंगे।
10.. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में डिलेवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
रायपुर, वीरमंगाम से चांपा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चांपा जा रहे श्रमिक की पत्नी ने चलती ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया । जांजगीर-चांपा निवासी उमेंद्र निषाद की पत्नी सरस्वती निषाद 22 वर्ष को तड़के 4 बजे कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले लेबर पेन शुरू हुआ। कटनी पहुंचने से पहले ही उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
19 may headlines
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।