रायपुर (Fourth Eye News) पश्चिमी विक्षोभ के चलते बने मजबूत चक्रवात के कारण आज सुबह हुई लगभग एक घंटा बारिश में शहर की सड़कों में पानी भर गया।
नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग के लाख दावों के बावजूद भी शहर के प्रमुख कपड़ा मार्केट पंडरी एवं केनाल रोड सहित भीतरी बस्तियों में अचानक हुई बारिश के चलते आवाजाही प्रभावित हुई। वहीं सुबह ठंड में हुए इजाफे के कारण आम शहरियों की नींद गहरे कोहरे के बीच खुली। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ सहित दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भी रिमझिम बारिश का असर अगले 24 घंटों में जारी रहेगा। शनिवार, रविवार को आसमान में बादल छंटते ही फिर एक बार प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आएगा।