रायपुर : राजनांदगांव के बगनई नदी के पास मिले शव की पहचान महिला आरक्षक के रूप में हुई
रायपुर : राजनांदगांव जिले के बगनई नदी के पुल के पास बिना सर, हाथ व पैर के नग्न अवस्था में मिले शव की पहचान कर ली गई है। शव महिला आरक्षक का निकला जो 21 अगस्त से लापता थी। मृतका अंबागढ़ चौकी में पदस्थ थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 23 अगस्त को बगनई नदी के पुल के पास एक महिला का शव नग्न अवस्था में मिला था। शव के हाथ, पैर व सर नहीं थे। जिसके कारण पुलिस को शव का पहचान करना चुनौती से कम नहीं था। पुलिस ने मामला कायम करते हुए जांच में लिया था।
मृतका अंबागढ़ चौकी में पदस्थ थी
पुलिस जांच के दौरान पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली गई है। बताया जा रहा है कि शव की पहचान उसके परिजनों ने शव पर निशान व अन्य लक्षणों के आधार पर किया है। शव आरती कुंजाम का है जो अंबागढ़ चौकी में आरक्षक के पद पर पदस्थ थी। आरती के परिजनों के अनुसार उनकी पुत्री ड्यूटी करने के साथ अंबागढ़ में ही अकेले निवास करती थी और वह 21 अगस्त से लापता थी। परिजनों ने उसे ढूंढने का लगातार प्रयास भी किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : खेतों में आवारा मवेशियां, ग्रामों में पनप रहा आक्रोश
परिजनों ने उसके गुम होने की रिपोर्ट 25 अगस्त को अंबागढ़ चौकी में ही दर्ज की थी। इधर बगनई नदी पुल जहां पर महिला का शव मिला है वह अंबागढ चौकी से करीब 37 किलोमीटर दूर है। परिजन शव मिलने की जानकारी पर शंका होने पर तस्दीक के लिए पहुचे थे, जहां उन्होंने शव को महिला आरक्षक आरती कुंजाम के रुप में पहचाना।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : पिथौरा के धनोरा मार्ग पर पुल पार करते 3 युवक बहे, 1 लापता
पुलिस के अनुसार इस मामले में शव की पहचान जरूर परिजनों ने अपनी पुत्री के रूप में की है लेकिन इसके बावजूद हम महिला आरक्षक के मोबाईल फोन समेत सारी जानकारी एकत्र करते हुए शव की पहचान सुनिश्चित कराने पृथक से डीएनए भी कराया जाएगा। जिस तरह से महिला का शव मिला है उससे पुलिस इसे हत्या मानकर ही चल रही है और इसकी जांच कर रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=V71a5xPROZM