
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज दोपहर राजधानी रायपुर के शैलेंद्र नगर स्थित देश के जाने -माने वरिष्ठ हिंदी कवि श्री विनोद कुमार शुक्ल के घर पहुंचकर उनसे और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। डॉ. सिंह ने उनका कुशल क्षेम पूछा। उन्होंने श्री शुक्ल कोा शॅाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें अपनी सरकार की 14 साल की उपलब्धियों और केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित पुस्तिकाएं भेंट की। इस मौके पर रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर श्री सुनील सोनी भी उपस्थित थे।
2 ) रायपुर : मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार श्री ललित सुरजन के घर जाकर सौजन्य मुलाकात की
रायपुर : मुख्यमंत्री डॅा. रमन सिंह ने संपर्क से समर्थन अभियान के तहत आज राजधानी रायपुर में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार श्री ललित सुरजन के घर पहुंचकर उनसे सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने श्री सुरजन को अपनी सरकार की 14 वर्ष की उपलब्धियों और राज्य तथा केंद्र की योजनाओं पर आधारित पुस्तिकाएं भेंट की। डॉ. सिंह ने श्री सुरजन को शॉल और श्रीफल भेंट कर उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। श्री सुरजन ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री सुरजन के साथ चर्चा करते हुए कवर्धा और रायपुर की पुरानी यादों को भी ताजा किया।
००