
रायपुर : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विजयादशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रदेश के सुख और समृद्धि की कामना करते हुए कहा है कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। भगवान श्रीराम के जीवन का प्रत्येक क्षण हमें एक आदर्श जीवन जीने की सीख देता है। यह उत्सव हमें याद दिलाता है कि जो लोग जो लोग सत्य, सदाचार और अच्छाई के रास्ते पर चलते हैं, उनकी सदैव जीत होती है। राज्यपाल ने कहा कि इस महान पर्व के उपलक्ष्य पर हमें सत्य और परोपकार के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
2 ) रायपुर : मुख्यमंत्री ने जनता को दी विजयादशमी की बधाई
रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ .रमन सिंह ने जनता को विजयादशमी की हार्दिक बधाई दी है । उन्होंने आज यहाँ जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि शारदीय नवरात्रि के महापर्व के समापन पर मनाया जाने वाला दशहरे के यह पावन पर्व देश और दुनिया में हर प्रकार की बुराइयों पर अच्छाई और सच्चाई की विजय का पैगाम लेकर आता है । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने आसुरी शक्तियों के प्रतीक रावण का संहार करके यह साबित कर दिया कि तमाम कठिनाइयों और चुनौतियों के बावजूद अन्तिम विजय आखिर सच्चाई की होती है । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी लोगों के जीवन में सुख – शांति और समृद्धि की कामना की है ।